No doubt Sridevi was the ageless beauty of the Bollywood. She did her first photoshoot with famous Filmfare magazine and surprisingly her last photo shoot was also with Filmfare. Find out more about the interesting fact here in this video.
बॉलीवुड की पहली फीमेल सुपरस्टार श्रीदेवी ने अपनी खूबसूरती और एक्टिंग के बदौलत बॉलीवुड में करीब 3 दशक राज किया। उन्होंने अपने फिल्मी सफर के दौरान एक से अपने लुक और स्टाइल के साथ खूब एक्सपैरिमेंट किए। 54 की उम्र में वो बला की खूबसूरत नजर आती थी। उम्र तो उन पर कभी जैसे हावी ही नहीं हुई। इसलिए वो बॉलीवुड की 'एजलेस दिवा' कहलाई। श्री देवी ने अपने फिल्मी कॅरियर के दौरान अपने स्टाइल पर बहुत ही फोकस किया हैं। समय के साथ श्रीदेवी का स्टाइल और फैशन सेंस और भी इम्प्रूव होता चला गया। वो अपने आखिरी फोटोशूट तक स्टाइलिश अंदाज में नजर आई। आप देखें उनके पहले फोटोशूट से लेकर आखिरी कवर फोटोशूट के लुक को, कि किस तरह साल दर साल वो अपनी उम्र को पीछे छोड़ते हुए एजलैस दिवा बन गई।